10 नवम्बर शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर होगा आयोजित
10 नवम्बर शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर होगा आयोजित
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी व तमाम जिले कि रक्त सोसाइटी और संस्थाओं की और से धनतेरस,दीपो महोत्सव पर होने वाले रक्तदान शिविर के बैनर व पोस्टर का विमोचन जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया व नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार छंगाणी, टीम बाड़मेर अध्यक्ष सुरेश जाटोल, डॉक्टर सवाई सिंह राठौड़, डॉक्टर हरीश चौहान, डॉक्टर जसराज बोहरा के मुख्य आतिथ्य, ब्लड बैंक प्रभारी मोती लाल खत्री की अध्यक्षता एवं ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी के संयोजक भुट्टा खान जुनेजा के सानिध्य में किया गया।
इस दौरान अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि है रक्तदान जैसी पुनीत कार्य में सभी की एकजुटता और भागीदारी बेहद जरूरी है। मानवता की सेवा के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने और आगे आने की जरुरत है हर व्यक्ति का पहला फर्ज पीड़ित मानव की सेवा करना होना चाहिए। वही अभी स्टॉक में इन इन ब्लड ग्रुप में A+के 2 यूनिट, B+ 11 यूनिट, O+38यूनिट, AB+3 यूनिट,
A-3 यूनिट, B- 2 यूनिट वहीं AB- के 6 यूनिट ही ब्लड बैंक में शेष रहे।
नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार छंगाणी ने कहा बाड़मेर में रक्तदान को लेकर लोग जागरूक हुए हैं बावजूद इसके जिला अस्पताल में समय समय पर रक्त की कमी के केस बढ़ते नजर आते हैं अभी ब्लड बैंक बाड़मेर में ब्लड स्टॉक अभी बहुत कम है ऐसे में मानवता की खिदमत के दस नवम्बर शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान कर मानवता का परिचय देवे।
संयोजक भुट्टा खान जुनेजा बताया कि सोसाइटी की और से दीपो महोत्सव पर रक्त दान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के दौरान नर्सिंग ऑफिसर जसपाल डाबी, लायंस क्लब इंद्रजीत राजपुरोहित, अक्षय दान भादरेश, देव नारायण खत्री, ब्लड बेंक लैब टेक्नीशियन धर्म नारायण चौधरी, ह्यूमैनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी संयोजक भूटाखान जुनेजा, सिद्धिक भईया लाखेटाली, साथी रक्तदाता समूह अबरार मोहम्मद, थार मुस्लिम एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी रफीक कोटवाल, बल्ड बैंक शिवलाल, नरपत सिंह गोदारा, नर्सिंग ऑफिसर जसपाल डाबी, सुरेश बॉस, जगमाल गोदारा, ठाकराराम, एंबुल्स स्टॉफ बाबू सिंह, देवेंद्र गढ़वीर, शेराराम, राकेश अग्रवाल, रामलाल, श्रवण कुमार, जीतू सोनी, हनुमंत सिंह, हसंराज पंवार, कैलाश सेजू, जोगाराम मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0