करालिया बेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दीपावली स्नेह मिलन ऑपन वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करालिया बेरा युवा ब्रिगेड के आरबखआन, शमसुद्दीन व शहाबुद्दीन द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों से कुल 24 टीमों ने अपना भाग्य अजमाया।
करालिया बेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दीपावली स्नेह मिलन ऑपन वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करालिया बेरा युवा ब्रिगेड के आरबखआन, शमसुद्दीन व शहाबुद्दीन द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों से कुल 24 टीमों ने अपना भाग्य अजमाया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता शहीद मंसूरी
गिड़ा । डे नाईट प्रतियोगिता का उद्घाटन हरीश चौधरी पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक बायतु ने किया। जिसमें जानकी चौधरी प्रधान गिडा, रसीदा बानो पूर्व प्रधान पाटोदी, लक्ष्मण राम डेलू पूर्व प्रधान बायतु, खेराज राम हुड्डा जिला परिषद सदस्य, सरपंच कुम्भा राम, उप सरपंच बरकत खां, मेंहरा राम, वीरमाराम, रावताराम दम्माराम, कालूखा, उमाराम, नसीरखां, जानूखां, मारुपखां, वार्ड पंच ओमप्रकाश व वार्ड पंच निजाम खां, इसे खां, नेकूखां दिनेखां, आरबखां इत्यादि उपस्थित रहे।सभी भामाशाहों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।इस प्रतियोगिता में जे. एम. ग्रुप करालिया बेरा विजेता व मोतीपुरा टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 11000 रुपये नकद व ट्राफी और उपविजेता टीम को 5100 रुपये नकद व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मानाराम सारण,रवि शर्मा, शौकत खान, करीम खां व जूंजाराम ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0