रामदेवरा, पोकरण में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में देसी लिबास में पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बने कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया राजस्थान में सत्ता परिवर्तन और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार आने का दावा संवाददाता जैसलमेर जैसलमर। राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता का परिवर्तन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने पोकरण के रामदेवरा पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में भारी सैलाब उमड़ा। केंद्रीय रक्षा मंत्री की जनसभा प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी जनसभा में पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का धोती कुर्ता साफा और जूती के साथ देसी लिबास आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में आए जनसैलाब पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह जन सैलाब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संकेत है। निश्चित रूप से प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन, जंगलराज एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त आमजन पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार लाने को लेकर कृत संकल्पित है। आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता वोट की चोट के माध्यम से कांग्रेस को करारा सबक सिखाएगी। चुनाव से पहले कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी और युवाओं को रोजगार जैसे प्रमुख जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है।