शहर के अपेक्स हॉस्पिटल सिणधरी में अनीता पत्नी गोविन्द कुमार गांव सिराणा जिला जालोर को आपातकाल में ए पॉजिटिव 2 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ने पर के एल डाउ नालेशा एड मानजी पायला कला ने एक यूनिट व भोमाराम नालेशा एड मानजी पायला कला ने आकर एक यूनिट रक्तदान देकर महिला की जान बचाई।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवानदाता भरत जाखड़
सिणधरी । रक्तदाता के एल डाउ नलेशा ने बताया अगर हमारे एक यूनिट से किसी की जान बच जाती है तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं होता। रक्तदाता भोमाराम ने बताया रक्त दान ही सबसे बड़ा जीवन दान है मौत और जिंदगी के बीस लड़ने वाली महिला जीवन दान देना भगवान से कम नहीं है। इस अवसर पर रमेश जांगिड़, अमृतलाल बारूपाल, गोविंद सीराणा, हनुमान नामा, जगदीश नालेशा व अपेक्स हॉस्पिटल स्टाप उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0