विजन डॉक्यूमेंट के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत विजन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि प्रदेश को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने एवं विकास की गति को 10 गुना बढ़ाने के लिए राजस्थान- मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत ’विकसित- 2030 दस्तावेज’ तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण राजस्थान- मिशन 2030 अभियान में आमजन के सहभागिता निरंतर बनाए रखने और इसे एक जन जागरण अभियान के रूप में परिवर्तित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान की दिशा में तैयार होने वाले विजन डॉक्यूमेंट 2030 के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के कार्मिकों,हितधारकों एवं नागरिकों से परामर्श एवं सुझाव प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि मिशन 2030 अभियान के क्रियान्वन के लिए जिले के नागरिकों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव पाल जाट ने पीपीटी के माध्यम से बताया एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहे महंगाई राहत कैंप के तहत पंजीकृत हुए पात्र लाभार्थियों का आंकड़ों सहित प्रस्तुतीकरण दिया एवं इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने राजस्थान मिशन अभियान -2030 की जानकारी देते हुए बताया की नागरिक और विभिन्न हितधारक राजस्थान मिशन 2030 से सम्बंधित अपने सुझाव और विचार http://mission2030.rajasthan.gov.in हितधारक परामर्श गतिविधि में शामिल होकर,फेस टू फेस सर्वे के दौरान जनकल्याण एप के माध्यम से, फेस टू फेस सर्वे के दौरान फिजिकल फॉर्म भर कर विशेष ग्राम सभाओं के दौरान, क्यु आर कोड स्कैन करके लिंक पर जाकर, स्कूल या कॉलेज पर होने वाली भाषण या लेख प्रतियोगिता में शामिल ओकर, राजस्थान मिशन 2030 विडियो कांटेस्ट में शामिल होकर, आईवीआर सर्वे, इंटरैक्टिव विडियो सर्वे, टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से साझा कर सकते है। उन्होंने विशेष ग्राम सभाओं में अधिकाधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर समां, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के अधीनस्थ अधिकारी-कार्मिक, हितधारक एवं वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी- कार्मिक जुड़े रहे। कार्यक्रम का विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट हुआ। जिला मुख्यालय पर जिले के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों एवं नागरिकों का अभियान के संबंध में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक संवेदीकरण करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सूचना प्रौधिगिकी विभाग के माध्यम से जिले के फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र प्लस के माध्यम से भी कार्यक्रम को लाईव प्रसारित किया गया।