युवा पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़ियों को पूर्वजों के संस्कारों ओर शौर्य से परिचित करवाने के साथ उनके गुणों को युवाओं मे जाग्रत करने व वीरों के शौर्य के सम्मान मे आगामी विजयादशमी
युवा पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़ियों को पूर्वजों के संस्कारों ओर शौर्य से परिचित करवाने के साथ उनके गुणों को युवाओं मे जाग्रत करने व वीरों के शौर्य के सम्मान मे आगामी विजयादशमी
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता मनोहरसिंह भाटी
चांधन । दिनांक 24/10/2023 मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे देगराय मंदिर पर जैसलमेर के 11वें शासक व दूसरे शाके के महानायक महारावल दुर्जनशाल जी दूदोजी व वीरवर राज श्री तिलोकसीजी शौर्य दिवस समारोह व राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर नवरात्रि स्थापना दिवस पर एकम को प्राचीन शक्ति पीठ देगराय मंदिर पर मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें जसोडा़वटी परगने के साथ साथ जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर से राजपूत समाज के मौजीज लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने व सभी समाजों तक कार्यक्रम की जानकारी पहुचाने के लिए देवीसिंह, गोविंदसिंह, स्वाइसिंह भेसड़ा के साथ रघुवीरसिंह बोनाडा, डॉ मनोहरसिंह भैरवा के सानिध्य मे गठित टीम ने गांव गांव जाकर संपर्क किया ओर वीर पूर्वजों के सम्मान मे भागीदारी करने का आव्हान किया। संपर्क टीम ने भादरिया से संपर्क अभियान की शुरूआत की उसके बाद लाठी, सोढ़ाकोर से होते हुए चांधन, भैरवा, सगरा, सांवला गांवों मे ग्रामीणों से संपर्क किया। संपर्क टीम का जगह जगह स्वागत किया गया ओर समारोह मे बुजुर्गों ने सभी समाजों द्वारा भागीदारी निभाने की बात रखी। चांधन में प्रधान प्रतिनिधि लखसिंह द्वारा टीम का स्वागत कर समाज हित मे पूरी भागीदारी निभाने का आश्वासन दिया। शौर्य दिवस कार्यक्रम कपूरिया मठाधीश महन्त विरमपुरी जी व डेलासर मठाधीश महन्त महादेव पुरी जी के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा व जैसलमेर जिले की समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0