वीरों के शौर्य के सम्मान मे आगामी विजयादशमी, दिनांक 24/10/2023 मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे देगराय मंदिर पर जैसलमेर के 11वें शासक व दूसरे शाके के महानायक महारावल दुर्जनशाल दूदोजी व वीरवर राज श्री तिलोकसीजी शौर्य दिवस समारोह व राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिससे युवा पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़िया भी पूर्वजों के संस्कारों ओर शौर्य से परिचित होने के साथ उनके गुणों को अपने मन मे आत्मसात मे कर सके।