वीरों के शौर्य के सम्मान मे आगामी विजयादशमी, दिनांक 24/10/2023 मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे देगराय मंदिर पर जैसलमेर के 11वें शासक व दूसरे शाके के महानायक महारावल दुर्जनशाल दूदोजी व वीरवर राज श्री तिलोकसीजी शौर्य दिवस समारोह व राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिससे युवा पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़िया भी पूर्वजों के संस्कारों ओर शौर्य से परिचित होने के साथ उनके गुणों को अपने मन मे आत्मसात मे कर सके।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता मनोहरसिंह भाटी
चांधन । इस कार्यक्रम को लेकर गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर सभी समाज के ग्रामीणों को आमंत्रित करने के लिए अलग अलग टोलियाँ का गठन किया गया जिससे सभी गांवों ढाणीयों तक शौर्य समारोह की जानकारी पहुच सके। अलग अलग टोलियों मे शामिल भैंसड़ा गांव से सवाईसिंह, गोविन्द सिंह, विजयसिंह सरपंच, अचलसिंह, कमलसिंह, सवाई सिंह ने सांवता, भोपा, भीखसर, लखमणा, छोडि़या, भैलानी, डागरी इसके अलावा रघुवीरसिंह बोनाडा़ सरपंच के साथ गोविन्द सिंह ,चुतर सिंह, देवी सिंह के सानिध्य मे गठित टोली ने औला, बोनाडा़, राजगढ, भैंसडा़, मेहराजोत, अचला आदि गांवो मे जनसंपर्क कर जनसमुदाय से शौर्य दिवस मे ज्यादा संख्या में पधारकर कर वीर पूर्वजों के शौर्य को सम्मान देने के साथ गत वर्षो मे सरकारी सेवा में चयनित, बोर्ड परीक्षाओं मे अच्छे अंक लाकर, विशिष्ट क्षेत्रों में सम्मानित होकर तथा खेलों मे भागीदारी निभाकर राजपूत समाज का नाम गौरवांवित करने वालों प्रतिभाओं को मंच पर प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।

टिप्पणियाँ 0