बाड़मेर एवं बालोतरा जिले की सात विधानसभा क्षेत्रो में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रविवार को 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बाड़मेर एवं बालोतरा जिले की सात विधानसभा क्षेत्रो में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रविवार को 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । इस दौरान कई स्थानो पर सम्मान समारोह आयोजित हुए। वहीं कई मतदाताओ का उनके घर में सम्मान किया गया। जबकि 80 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले मतदाताओं को स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार सम्मानित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण पुरोहित ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार पंचायत भवनों अथवा स्कूलों में रविवार को सुबह 11 बजे से 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान शतायु मतदाताओ ने आमजन से आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। पुरोहित ने बताया कि समारोह स्थल पर उपस्थित होने में असमर्थ मतदाताओं को उनके निवास पर ही सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानित होने वाले मतदाताओ ने लोकतंत्र के सफर से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0