शौकत सोलंकी बायतु। विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण समिति बाड़मेर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर बाटाङू के भवन निर्माण कार्य के अवसर पर मारवाड़ के भामाशाह व उद्योगपति नवल किशोर गोदारा द्वारा 21 लाख रुपए का चैक इस पुनीत कार्य की निर्माण में दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के जिला सचिव बलदेव व्यास एवं पूनमचंद पालीवाल जोधपुर प्रांत अभिलेख प्रमुख, छगनलाल गोयल उपाध्यक्ष सेवानिवृत्ति अतिरिक्त जिला कलेक्टर, दिलीप कुमार बंसल उपाध्यक्ष ने आर्थिक सहयोग प्रदान करने के अवसर पर गोदारा परिवार का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के अध्यक्ष रामलाल बैरड ने बताया कि आर्थिक सहयोग के अवसर नोंजी देवी संरपच बुढ़ातला के पुत्र नवलकिशोर एवं टीकूसिंह गोदारा भीयाड़ बाड़मेर द्वारा विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर बाटाङू के निर्माण कार्य हेतु राशि-21 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर आदर्श शिक्षण समिति बाडमेर के उपाध्यक्ष छगनलाल गोयल सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला क्लेक्टर द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर रामलाल अध्यक्ष, प्रवीण कुमार संरपच बाटाङू, ओमप्रकाश चण्डक उपाध्यक्ष, पूनमचन्द पालीवाल प्रान्त अभिलेख प्रमुख जोधपुर, मुलाराम बैरड संघ कार्यकर्ता, पोकरराम सऊ, दिलीप बंसल उपाध्यक्ष, किरपाराम गोदारा, वेहनाराम गोदारा, बलदेव व्यास जिला सचिव, चौखाराम मूढ, धर्माराम भीयाड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।