जिला निर्वाचन अधिकारी ने बालोतरा में की चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बालोतरा में की चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बालोतरा
बालोतरा । जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बालोतरा नगर परिषद के सभागार में चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान बालोतरा जिला कलक्टर राजेंद्र विजय, जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, सिवाना उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई समेत सभी सेक्टर अधिकारी और उड़न दस्ता दल के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव के दौरान जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने बाबत निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और इसको स्वतंत्रता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने का दायित्व सभी कार्मिकों है। उन्होंने कहा कि चुनाव को सुगमता से सम्पन्न कराने के लिए हर प्रकिया का गहनता से प्रशिक्षण लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो, का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सावधानीपूर्वक व सजगता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कलक्टर परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता को जागरूक करने के लिए किए जा रहे नवाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान बालोतरा जिला कलक्टर राजेंद्र विजय, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार साथ रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0