संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। विधान सभा चुनाव 2023 के लिए जिला प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने मंगलवार को क्रिटिकल और वलरेंबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद के साथ कवास और मूंढो की ढानी के चार मतदान केंद्रों सयुक्त निरीक्षण किया। ये सभी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्रिटिकल और वलरेबल मतदान केंद्रों की श्रेणी में आते है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त करने को कहा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बीएलओ व सुपवाईजर को विशेष अभियान में मतदाता सूची मे नाम जोडने, हटाने व संशोधित करने की जानकारी, डोर टू डोर सर्वे के एएमएफ सुविधाओं के संबध मे निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव में संवेदनशील बूथ व सुरक्षा दृष्टिकोण से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार चंदन पंवार समेत बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ 0