विधानसभा आम चुनाव 2023 से संबंधित विभिन्न कार्यों को समय पर सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाए जाने के संबंध में सभी प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने कहा कि विधानसभा चुनाव सभी अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण चुनौती है। उन्होंने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को चुनाव कार्यों को पूर्ण गंभीरता से लेकर आपसी समन्वय के साथ मिलकर कार्य करते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सामान्य पर्यवेक्षण एवं कानून व्यवस्थाएं संपादित करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा को दिए। उन्होंने चुनाव के दौरान मतदान दलों की रवानगी, पोस्टल बैलट व होम वोटिंग की सुविधा के कार्य हेतु परिवहन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिकों को मतदान का प्रयोग करने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मध्य में फेसिलिटेशन सेन्टर स्थापित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने चुनाव के दौरान प्रत्येक निर्वाचन कार्य की विडियोग्राफी को व्यापक रूप से जांच कर सीडी के माध्यम से संधारित करने के निर्देश अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए।
उन्होंने जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी शिवपाल जाट से कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों की पालना एवं सी-विजिल एप्प तथा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतपत्र मुद्रण प्रभारी एवं कोषाधिकारी जसराज चौहान, सांख्यिकी प्रभारी व सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी, चुनाव निर्देशिका प्रभारी एवं मीडिया सेल प्रभारी व उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्रवण चौधरी, नियंत्रण कक्ष प्रभारी, पर्यवेक्षक सेल प्रभारी एवं एमडी सीसीबी, मतगणना स्थल व्यवस्था प्रभारी एवं पीडब्ल्यूडी एसई, ईवीएम प्रकोष्ठ, वेबकास्टिंग प्रभारी एवं डीओआईटी उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने विशेष योग्यजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पुखराज सारण को मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं स्वीप अभियान के तहत विशेष योग्यजनों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित वोटर हैल्पलाइन एप्प व सी-विजिल एप्प को अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल में डाउनलोड करवाएं। उन्होंने जेवीवीएनएल के अधिकारी को मतदान के दिन विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्वाचन संबंधी समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सहप्रभारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ 0