जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने चुनाव तैयारियों एवं निर्वाचन विभाग के नवाचारों की दी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने चुनाव तैयारियों एवं निर्वाचन विभाग के नवाचारों की दी जानकारी
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र के सभागार में जिला सम्पर्क केन्द्र की स्थापना की गई है। इसमें नियंत्रण कक्ष, सी-विजिल, मीडिया प्रकोष्ठ के साथ एमसीएमसी प्रकोष्ठ स्थापित कर राउण्ड द क्लॉक कार्मिकों की नियुक्ति कर निगरानी रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान चुनाव संबंधित तैयारियो एवं निर्वाचन विभाग के नवाचारो के बारे में जानकारी देते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि जिले में चुनाव की घोषणा के साथ ही राजकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर्स इत्यादि को हटाया गया है। राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए स्थल चिन्हित कर उपलब्ध करावाने के लिए जिला स्तर, उपखण्ड एवं ग्राम स्तर तक कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होनें बताया कि निगरानी दलों की ओर से आचार संहिता उल्लंघन एवं व्यय पर निगरानी रखी जा रही है। जिले में 75 उड़न दस्ते नियुक्त है तथा वीएसटी दल बनाए गए है जो सभाओं इत्यादि की वीडियोग्राफी का कार्य करेगी। पुरोहित ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ होगा। मतदान दल में नियुक्त चारों मतदान अधिकारियों के अलग-अलग बैच बनाकर 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि मतदान के नियुक्त अधिकारियों को ऑर्डर्स तामिल करवाए जा चुके है। निर्वाचन विभाग ने मतदाताओ के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किए है। इस पर मतदान से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सी-विजिल एपः जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने सी-विजिल एप उपलब्ध करवाया है। इसको कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित शिकायत को ऑडियो,वीडियो एवं फोटो अपलोड कर दर्ज करवा सकता है। उन्होनें बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को 100 मिनट के भीतर निस्तारित करने का प्रावधान किया गया है। उन्होनें बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद सूचना केन्द्र में स्थापित सी-विजिल प्रकोष्ठ द्वारा 5 मिनट के भीतर घटना के नजदीकी उड़न दस्तें को शिकायत की जानकारी दी जाती है। इसके 15 मिनट मे उड़नदस्ता दल शिकायत स्थल पर पहुंचता है तथा अगले 30 मिनट में जांच कर संबंधित रिटर्निग अधिकारी को सूचित करता है। इसके उपरान्त अगले 50 मिनट के भीतर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से इस शिकायत का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाती है।
सी-विजिल में अब तक 63 शिकायतो पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले में विगत एक सप्ताह में सी-विजिल एप पर प्राप्त 63 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। बायतु विधासभा क्षेत्र से सर्वाधिक 21 शिकायतें दर्ज हुई है। सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का औसतन समय 33 मिनट है।
अनिवार्य सेवाओं से जूडे कार्मिकों के लिए डाक मतपत्र सुविधा:
पुरोहित ने बताया कि विधानसभा आम चुनावों में सर्विस वोटर्स के अलावा अन्य 8 विभाओं में काम करने वाले कर्मचारियों को भी निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा दी है। निर्वाचन आयोग से जारी आदेशानुसार मेडिकल सेक्टर में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, ऊर्जा विभाग के इलेक्ट्रिशियन, लाईनमैन, पीएचईडी में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान की दुग्ध समितियों में काम करने वाले कर्मचारी, रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टर और निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडिया कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग की सुविधा दी गई है। उन्होनें बताया कि इस संबंध में संबंधित विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। उन्होनें बताया कि संबंधित विभागों के पात्र कर्मचारियों को 12-डी फॉर्म भरकर नोडल अधिकारी से प्रमाणित करवाकर उपलब्ध करवाना होगा।
विधानसभा वार बनेंगे सुविधा केन्द्र: जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि पोस्टल बैलेट के जरिए मताधिकार का प्रयोग करने वाले कर्मचारियों के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र में मतदान दिवस से तीन दिन पूर्व सुविधा केन्द्र बनाए जाएंगे। जहां पोस्टल बैलेट वाले कार्मिक मतदान कर सकेंगे। उन्होनें बताया कि मतदान में नियुक्त कर्मचारियों से प्रशिक्षण के दौरान डाक मत पत्र हेतु फॉर्म भरवाए जा रहे है।
स्वीप कार्यक्रम:
पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले में हर मतदान केन्द्र पर न्युनतम 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। इसे प्राप्त करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत विभिन्न माध्यमों से आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि नव मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान के महत्व को समझाया जा रहा है। वहीं विभिन्न विभागों के कार्मिकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि 14 नवंबर से 20 नवंबर तक डेमोक्रेसी वीक के तहत अलग-अलग कलर थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
मतदान के लिए 12 प्रकार के कागजात मान्यः
मतदाता मतदान के दिन वोटर कार्ड सहित 12 प्रकार के पहचान पत्रों में से कोई एक साथ ले जाकर मतदान दे सकेंगे। उन्होनें बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं की मदद के लिए वोटर एसिसटेंश बूथ बनाए गए है। इस बूथ पर मतदाताओं को अपने मतदान बूथ की जानकारी के साथ सूची में नाम ढूंढने में मदद की जाएगी। इस दौरान उन्हांेने निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं के लिए उपलब्ध करवाए गए सी-विजिल एप, सुविधा पोर्टल, ईटीपीबीएस सर्विस, वोटर हेल्पलाईन, सक्षम इत्यादि एप की जानकारी देते हुए इन एप्स को डाउनलोड कर उपयोग का आह्वान किया।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0