संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा चुनावों के संबंध में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने कहा कि कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब बालोतरा जिला अस्तित्व में आ गया है इसलिए बाड़मेर में आने वाली 4 विधानसभाओ का प्रशिक्षण बाड़मेर में तथा बालोतरा जिले में आने वाली 3 विधानसभाओं का प्रशिक्षण बालोतरा में ही आयोजित किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीकी का बेहतर उपयोग कर सभी सेक्टर अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहकर चुनाव से संबंधित हर गतिविधि पर सूक्ष्म नजर बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी सभी राजकीय दायित्वों में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें छोटी सी त्रुटि भी अक्ष्म्य हैं। इसलिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियो और कार्मिकों को अत्यंत सावधानी, सक्रियता और सजगता से कार्य करने की जरूरत है। साथ ही उनका प्रत्येक समय अध्यतन और अपडेट होना अतिआवश्यक है। जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने ई आर ओ से सभी सौपे कामों की विस्तार से समीक्षा की और उन्हे अपने अधीनस्थ कार्मिकों और कामों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा से पूर्व के कामों में जागरूकता और निर्वाचन सूची के अपडेशन के कामों को सर्वाधिक प्रथमिकता दी जाती है इसलिए ये कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपादित करें। इसी तरह इसी प्रकार साइबर क्राइम, कम्यूनिकेशन, डाटा एंट्री, कार्मिकों का डाटाबेस, स्वीप, सी विजिल, कंट्रोल रूम, मीडिया, आदर्श आचार संहिता आदि कार्यों की भी तैयारियो की समीक्ष की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने ई आर ओ को आवंटित सभी उत्तरदायित्व के अनुसार कार्यो की सफल क्रियान्विति करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संचालन, मतदान दल तथा मतगणना दल गठन, प्रशिक्षण, ईवीएम डाक मतपत्र ईवीएम आदि कार्यों, उम्मीदवारों का निर्वाचन लेखा, रूट चार्ट, डाक मतपत्र, शिकायत निवारण और न्याय एवं कानून व्यवस्था आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समस्त कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग की नियत गाईड लाईन के अनुसार समस्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव से जुड़े सभी कार्यों को भी समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर समां समेत सभी ई आर ओ और निर्वाचन शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।