परेऊ में धर्म व राष्ट्र का ध्वज सदा अमर रहेगा -हरीश चौधरी
परेऊ में धर्म व राष्ट्र का ध्वज सदा अमर रहेगा -हरीश चौधरी
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता चन्दन चौधरी
गिड़ा । परेऊ में पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का शनिवार को लोकार्पण किया। विधायक हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में नवाचार करते हुए गिड़ा, बायतु, बाटाडू व दानपुरा के बाद अब परेऊ में सौ फिट ऊंचा राष्ट्र ध्वज गांव के मुख्य चौराहे पर स्थापित किया। उक्त ध्वज को लोकार्पण के दौरान विधायक हरीश चौधरी के हाथों लहराया गया वो गांव के लिये ऐतिहासिक पल बन गया। इसके बाद विधायक हरीश चौधरी ने परेऊ मठाधीश ओंकार भारती महाराज के सानिध्य में परेऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत होने पर लोकार्पण किया गया। इसी तरह परेऊ खेल मैदान विकास एवं मिट्टी भराई समतली करण कार्य का लोकार्पण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परेऊ में नवीन हॉल निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया वहीं विभिन्न नवीन राजस्व गांवो व उनको जोड़ने के लिए डामरीकरण सड़कों का शिलान्यास किया गया। इसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि परेऊ में धर्म के साथ साथ अब हमारे देश की आन-बान-शान के प्रतीक 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय का निर्माण करवाया गया है। जिससे राष्ट्र का ध्वज भी हमेशा लहराता रहेगा। और धर्म व राष्ट्र का ध्वज सदा अमर रहेगा। चौधरी ने कहा कि परेऊ चौराहे के बीचों-बीच इसे राष्ट्रीय ध्वज फहराता देखकर गर्व महसूस हो रहा है। इसी तरह आने वाले समय में शहर व पाटोदी में भी राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाएगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि बायतु विधानसभा क्षेत्र में 285 से अधिक ट्यूबवेल खुदवाए गए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बायतु को आगे बढ़ाने के लिए इस कार्यकाल में गिड़ा ब्लॉक के अंदर 41 नए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत किये गए। विधायक चौधरी ने कहा कि बायतु में हर धर्म, जाति व वर्ग की जय- जयकार हो जिससे बायतु निरंतर आगे बढ़ता रहे। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री गोपा राम मेघवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, गिड़ा प्रधान जानकी देवी, उप प्रधान शंकर लाल बोखा, पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू व परेऊ सरपंच बांकाराम तरड़ समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान परेऊ पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर खड़ें युवाओं, बुर्जुगों व महिलाओं ने फूलों की बारिश कर विधायक हरीश चौधरी का स्वागत किया। इससे पहले पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने मलवा स्थित क्षेत्रीय आस्था के प्रतीक 'मलवेश्वर महादेव' मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की ख़ुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। इसी तरह ग्राम पंचायत खारापार में सुथार समाज द्वारा गोगाजी कुलदेव मंदिर में विधायक चौधरी का अभिनंदन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत खारापार में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही रा.उ.मा. वि. मलवा में आयोजित राजकीय एवं निजी विद्यालयों की सत्रारम्भ वाकपीठ कार्यक्रम में भी सम्मिलित होकर सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि बढ़ते बायतु में हर बच्चे को अच्छी और सुलभ शिक्षा सुनिश्चित करने का हमारा संकल्प आकार ले रहा है।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0