कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य, बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बायतु विधानसभा मे पिछले पांच साल मे 11378 बिजली के कनेक्शन हुए।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य, बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बायतु विधानसभा मे पिछले पांच साल मे 11378 बिजली के कनेक्शन हुए।
संवाददाता चन्दन चौधरी
गिड़ा । उन्होंने कहा कि बायतु की जनता द्वारा दी गई ताकत का इस्तेमाल करते हुए 34 ग्राम पंचायते व 300 से अधिक राजस्व गांव बनाए गए। चौधरी ने कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन कमेटी के सदस्य रहते हुए नई ग्राम पंचायत बनने के लिए प्रस्ताव आ रहे थे तब 2500 से कम आबादी की ग्राम पंचायतों को बनाने के लिए कई परेशानिया सामने आई लेकिन उसके लिए नियमों मे परिवर्तन कर शिथिलता डालकर उन ग्राम पंचायतों को भी बनाया। चौधरी ने कहा कि पांच साल 1264 किमी डामरीकरण सड़कें बनी आजादी से लेकर इस कार्यकाल से पूर्व 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थे और इस कार्यकाल में 10 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए। इसी तरह बायतु में सभी समाजों की सम्मान भागीदारी रहे इस हेतु जिस समाज के प्रस्ताव प्राप्त हुए उनके लिए जमीन आंवटन करवाई गई।
विधायक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए नरेगा की स्कीम शुरू की जिससे केवल बाड़मेर जिले मे एक लाख 40 हजार नरेगा में टांके बने। और ग्रामीण क्षेत्रों मे ढाणियों को जोड़ने के लिए 15 हजार किलोमीटर ग्रेवल की सड़कें बनी है। इससे पहले विधायक हरीश चौधरी ने नवगठित ग्राम पंचायत चिमोणियों की ढाणी का लोकार्पण किया। साथ ही भूमि दान दाताओं को सम्मानित किया और ग्राम पंचायत देवपुरा उर्फ़ गोगासर में नव क्रमोन्नत, रा.उ.प्रा.वि. सरदारपुरा का लोकार्पण, अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण, नव सृजित राजस्व गांव हड़बूसर में डामरीकृत सड़क का शिलान्यास व नव सृजित राजस्व गांव चानियावास में डामरीकृत सड़क का शिलान्यास समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। विधायक हरीश चौधरी ने सवाऊ पदमसिंह को सौगात देते हुए सवाऊ बेरी नाडी विद्यालय में विधायक कोष से 12 लाख रूपये से दो हॉल निर्माण करवाया। भोमोनियो की ढाणी को उप्रावि, बेरी नाडी को उमावि मे क्रमोन्नत वहीं बालिका विद्यालय को उप्रावि से उमावि मे क्रमोन्नत, नलकूप व इसी तरह पांच राजस्व गांव बनाए जिसमे दर्जियों की ढाणी 7 किमी., रतनगढ़ 4 किमी., सवाऊ बेरी 3 किमी., चौधरी जोगाराम नगर 3 किमी., रामदानणियो की ढाणी 4 किमी., सवाऊ गांव से रतेऊ गांव तक सड़क का नवीनीकरण। इन कार्यक्रमों में बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलु, टीकमाराम लेगा, सरपंच ओमप्रकाश सारण व स्थानीय जन प्रतिनिधि आमजन ग्रामीण मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0