राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन खुश है, सरकार रिपीट होगी -विधायक प्रजापत
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन खुश है, सरकार रिपीट होगी -विधायक प्रजापत
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बालोतरा
बालोतरा । पचपदरा विधायक मदन प्रजापत गुरुवार को क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आमजन से संवाद किया।
विधायक ने ओपीडी पर बढ़ती संख्या देखते हुए विधायक कोष से जिला मुख्यालय स्थित राजकीय नाहटा अस्पताल में मुख्य पार्क स्थल में पुलिस चौकी, ओपीडी काउंटर, टीन शैड आदि विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उसके बाद विधायक ने बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सराणा में सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निर्माण, बांकल घड़ी एवं महात्मा गांधी विद्यालय राईको का वास, राजकीय पशु चिकित्सालय सराणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित कक्षा -कक्ष का लोकार्पण किया। तथा माउंट लक्की अकेडमी सेकेंडरी स्कूल बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद विधायक ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोड़वा कल्ला के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामदेव नगर की चारदीवारी एवं कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण, ग्राम पंचायत रोड़वा कल्ला परिसर की चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोड़वा कल्ला में दो अति कक्षा-कक्ष मय बरामदा व चारदीवारी निर्माण का लोकार्पण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हापानाडा का लोकर्पण एवं 2 अति कक्षा-कक्ष निर्माण का लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक प्रजापत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों से जनता खुश है और जनता के आशीर्वाद से इस बार सरकार रिपीट होगी। गहलोत सरकार ने किसान, मजदूर, गरीब के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की है जिससे आमजन को राहत मिली। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार शिक्षा, चिकित्सा, सड़क जैसे विभिन्न विकास कार्य हुए है जनता से किया हर वादा निभाया।
इस दौरान बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, ईश्वर सिंह, शैतान सिंह राजपुरोहित, रमेश चौधरी, अंबाराम भील सराना, हीरालाल प्रजापत, टिकमा राम लेगा, पुरण राम चौधरी, सताराम मेघवाल, भोपाल सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल जैन, मेहबूब खान सिन्धी, रतन खत्री, तारा खत्री, गोविंद जीनगर, प्रमिला खत्री आदि मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0