विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी, भविष्य में इससे बढ़कर करेगें -मदन प्रजापत
विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी, भविष्य में इससे बढ़कर करेगें -मदन प्रजापत
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बालोतरा
बालोतरा । पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने रविवार को क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यक्रमों में भाग लेकर ग्रामीणों से संवाद किया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के क्रम में विधायक प्रजापत ने ग्राम पंचायत सरवड़ी में 2 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम पंचायत देवरिया में ग्राम पंचायत सहकारी समिति देवरिया का शुभारंभ किया तथा सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह निर्माण कार्य कब्रिस्तान के पास का शिलान्यास, सी सी ब्लॉक निर्माण कार्य आम चौहटा से मांगीलाल मेघवाल के घर तक देवरिया का शिलान्यास, चार दिवारी निर्माण कार्य बायोसा का थान देवरिया का शिलान्यास, सुरक्षा दीवार देवीसिंह के खेत से डामर सड़क तक देवरिया का शिलान्यास किया।
इसी क्रम में विधायक ने ग्राम पंचायत ढाणी सांखला में सार्वजनिक वाचनालय निर्माण कार्य केराराम/हीराराम मेघवाल की ढाणी के पास लोकार्पण, सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण कार्य भेरूसिंह की ढाणी के पास रावली ढाणी का लोकार्पण, सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण कार्य घेवर देवासी के घर के पास बांदरों की ढाणी का लोकार्पण, नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावली ढाणी का लोकार्पण, पशु उप स्वास्थ्य केंद्र ढाणी सांखला का लोकार्पण, सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह निर्माण कार्य रामदेव मन्दिर के पास रनिया देशीपुरा लोकार्पण किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत छाछरलाई कलां में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का लोकार्पण, नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारलाई खुर्द का लोकार्पण, चार दिवारी निर्माण कार्य सार्वजनिक सभा भवन बायोसा मंदिर लोकार्पण किया।
विधायक प्रजापत ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करने हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है, आगे भी इनसे दुगुना कार्य करेगें। अब समय है कि जनता विकास कार्यों की तुलना करें। मीठा पानी, बालोतरा जिला जैसे बड़े वादे निभाए। आगे भी इससे बढ़कर आमजन की मांग के अनुरूप कार्य करेंगे।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कल्याणपुर अध्यक्ष विरम सिंह थोब, मेहताब सिंह करनोत, ओम प्रकाश सुथार, अभय सिंह सरवड़ी, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, गुमान सिंह कोरणा चंपालाल प्रजापत व ग्रामीण उपस्थित रहें।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0