राजस्थान सरकार के इस पांच सालों में हुऐ विकास कार्यों के फैसले पर बायतु विधानसभा की भागीदारी व हिस्सेदारी का आकंलन बायतु की जनता स्वयं करें यह बात कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी सोमवार को हीरा की ढाणी उप तहसील कार्यालय के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता चन्दन चौधरी
गिड़ा । विधायक चौधरी ने कहा कि हीरा की ढाणी व सवाऊ पदमसिहं का उप तहसील बनना जो यहाँ की जनता की इच्छा व भावना के अनुरूप हैं। उन्होंने कहा कि गिडा़ पंचायत समिति क्षेत्र में 390 किमी. की डामरीकरण सड़कों की स्वीकृति हुईं, जबकि डामरीकरण सड़कों से गावों को जोड़ने की प्रक्रिया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन है परन्तु इन्हें नहीं जोडा़ गया है। चौधरी ने कहा कि प्रदेश के गाँव, ढाणी को डामरीकरण सड़कों से जोड़ने फैसला राज्य सरकार द्वारा लिया गया है जिसके तहत राज्य के 694 गाँवों को जोड़ने का फैसला हुआ है। उसमें से बायतु विधानसभा के 223 राजस्व गाँवों को डामरीकरण सड़क से जोड़ने का फैसला हुआ है, जो समस्त बायतु विधानसभा की जनता के द्वारा दी गई ताकत से सम्भव हुआ। उन्होंने कहा कि पहली बार विधानसभा में जाकर बायतु की जनता के विश्वास, भावना व ताकत से उनके अनुरूप फैसले हुए। इसके तहत 133 नए राजस्व गांव गिड़ा में बनाए गए वही 13 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई। और गिड़ा में इस कार्यकाल में 75 ट्यूबवेल स्वीकृत किये गए। इसी तरह 154 विद्यालय क्रमोन्नत हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक हरीश चौधरी कहा कि उप तहसील के सृजन होने पर क्षेत्र वासियों बधाई एवं लोकसभा में सांसद रहते हुए गिड़ा को तहसील बनाई इसको लेकर हेमाराम चौधरी राजस्व मन्त्री रहते हुए फैसला किया। साथ ही हीरा की ढाणी में पीएचसी स्वीकृत करवाई गईं। नवसृजित उप तहसील हीरा की ढाणी का सोमवार को उद्घाटन पूर्व राजस्व मन्त्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी के मुख्य अतिथ्य के रूप में सम्पन्न हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौक़े पर भील समाज के युवाओं की तरफ से 21 किलो की फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद में हीरा की ढाणी के यूथ वीर की तरफ से भी 21 किलो की फूल माला से स्वागत किया। कार्यक्रम को बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में इस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को इतिहासिक बताते हुए कहा कि विधायक हरीश चौधरी ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास के कार्यों में फैसले लिये। इस दौरान लक्ष्मण राम डेलू पूर्व प्रधान गिड़ा, टीकमाराम लेगा पूर्व प्रधान बायतु, गोकलाराम गोदारा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व हजारों ग्रामीणजन मौजूद रहे। इससे पहले स्थानीय युवाओं ने विधायक हरीश चौधरी का फूलों की बारिश से स्वागत किया।
टिप्पणियाँ 0