गुवाहाटी। यूडोक्सिया रिसर्च विश्वविद्यालय यूएसए द्वारा यूडोक्सिया रिसर्च सेन्टर, गुवाहाटी का छठवां स्थापना दिवस NEHU कॉन्फ्रेंस हॉल नॉर्थ ईस्ट हिल्स सेंट्रल यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी में मनाया गया जहां अंतराष्ट्रीय नवाचार हेतु आईआईपी 0.1 से 0.5 बैच को उपाधियां प्रदान की गई। दोपहर बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन रेडिसन ब्लू होटल गुवाहाटी में किया गया। जिसमे भारत सहित विश्व के लगभग 193 देशों के शिक्षाविद्, वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ताओं ने भाग लेकर रॉयल गोल्डन अवार्ड, फ्रायल अवार्ड, विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किए। समारोह के दौरान प्रेसिडेंट प्रो. डॉ. ऋतुराज साइकिया, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. प्रतीक्षा कुमारी, निदेशक डॉ. राजेश कुन्नूर, रजिस्ट्रार डॉ. सुखविंदर सिंह ने देश विदेश के गणमान्य अतिथियों को उनके अनुसंधान क्षेत्र में किए गए विशिष्ट, उत्कृष्ट एवम सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। समारोह में मासा सिल्वेस्टर मोटादी दक्षिणी अफ्रीका, डॉ. बिपिन कुमार शाह, प्रो. डॉ. एनी पी. अलेक्जेंडर, डॉ. मनोज कुलकर्णी विशिष्ट एवम् मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के बाड़मेर जिले के राधेश्याम पंवार एम फार्म, पीएचडी को रॉयल गोल्डन अवॉर्ड फ्रायल अवॉर्ड 2023 यूडोक्सिया शाही स्वर्ण सभा की जीवन-पर्यन्त सदस्यता तथा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही फार्मेसी शिक्षा, गुणवत्ता आश्वासन एवम अनुसंधान क्षेत्र हेतु भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो. महादेवा लाल श्रॉफ अवार्ड से भी नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान यूडोक्सिया रिसर्च सेन्टर, गुवाहाटी की तरफ से रेडिसन ब्लू होटल, गुवाहाटी में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में दिया गया। इस दौरान उन्हें सिर पर जापी पहना कर, सेलिंग चादर ओढ़ा कर तथा स्वर्ण पदक, रॉयल गोल्डन बुक, विशिष्ट अवार्ड, डायरी, पेन, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रो. कैटलिनो एन. मैंडोजा, फिलिपिंस को डायनेमिक एकेडमिशियन अवार्ड, सैंड्रा मास्केरेनहास, मस्कट ओमान, एनआरआई को सावित्रीबाई फुले अवार्ड, मासा सिल्वेस्टर मोटादी दक्षिणी अफ्रीका को आउटस्टैंडिंग रिसर्चर अवार्ड, डॉ. असादुल्लाह ओमान को बेस्ट एकेडमिशियन अवार्ड सहित कई गणमान्य लोगों को यह सम्मान एवम पुरस्कार प्रदान किए गए। भारत देश से बिपिन कुमार शाह को प्रबंधन क्षेत्र में बेस्ट इंटरनेशनल कॉरपोरेट लीडर अवार्ड, अभिनाष मजूमदार आर्टिस्ट को एम एफ हुसैन अवार्ड, प्रो. डॉ. एनी पी. अलेक्जेंडर को नर्सिंग क्षेत्र में एक्सीलेंस इन लीडरशिप अवार्ड, डॉ. राधेश्याम पंवार एम फार्म, पीएचडी को फार्मेसी शिक्षा, गुणवत्ता आश्वासन एवम अनुसंधान के क्षेत्र में प्रो. महादेवा लाल श्रॉफ अवार्ड, डॉ. मनोज कुलकर्णी को बेस्ट एकेडमिक मेंटोर अवॉर्ड, डॉ. आर प्रसन्ना को जैव तकनीक अनुसंधान के क्षेत्र में बेस्ट फीमेल साइंटिस्ट अवार्ड, जगदीप नारायण कुमार को बेस्ट एकेडमिक एडवाइजर अवॉर्ड, देबाशीश सुंदरे को आउटस्टैंडिंग लॉयर अवार्ड, मिस रुचिका को बेस्ट अचीवर अवॉर्ड, डॉ. योगेश बाबू को जी. सुब्रह्मण्यम अय्यर एक्सिलेंस अवार्ड, डॉ. गिरीश कुमार तिवारी को आउटस्टैंडिंग यंग रिसर्चर अवार्ड, डॉ. शांति अप्पावु को बेस्ट नर्स एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड प्रदान किए गए।