मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई के निर्देशानुसार सिवाना विधानसभा क्षेत्र के पादरू कस्बे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व महिलाओं ने रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई के निर्देशानुसार सिवाना विधानसभा क्षेत्र के पादरू कस्बे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व महिलाओं ने रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता सिवाना
सिवाना । स्विप प्रभारी शंकरलाल गर्ग ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मतदान जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। उपखण्ड अधिकारी विश्नोई ने कहा कि मतदान में महिला मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करें। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता सहित मतदान जागरूकता अभियान को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। स्विप प्रभारी शंकरलाल गर्ग ने मतदान के बारे में जानकारी देते हुए मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष, निर्भीकता व बिना किसी दबाव में आकर मतदान करने का आह्वान किया और मतदाता नामावली में ज्यादा से ज्यादा नाम जुड़वाने की बात कही। गर्ग ने बताया कि वोट अपना मौलिक अधिकार है इसे निष्पक्ष व निर्भीकता से करे। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भयमुक्त होकर बिना लालच किए शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान बाल अधिकारिता से वरिष्ठ पर्यवेक्षक लालचंद सोनी, गणपत लाल, दानाराम व्याख्याता, रमिला, नारायणी, ममता, गीता देवी, हरकु, मीरा, माफी, बदामी, संजीया, संगीता, शारीका, लीला देवी, किरण, मंजु, मनीषा, रेखा गर्ग, उर्मिला, बबीता, महीराम विश्नोई जनप्रतिनिधी, प्रेमसिंह, जब्बरसिह काकु सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0