संवाददाता कानु सोलंकी सिवाना। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सिवाना में शनिवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में एवं विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा जिला अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति सिवाना के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिवाना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें लोक अदालत सदस्य सिवाना उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई एवं ललित जांगिड, आनन्द बंसल, एजीएम आरबीओ जोधपुर साउथ, गौरव गुवालानी मैनेजर एनपीएआरबीओ जोधपुर साउथ, मनोहर मीणा सीएम काम्प्लैन्स आरबीओ बाड़मेर, मुख्य प्रबन्धक शिव कुमार जालवान एवं अक्षय शर्मा, लोकेश कुमार शर्मा एडीबी सिवाना, श्रवण पटेल एसबीआई पादरू, डीसी दुबरिया एसबीआई मोकलसर, प्रवीण कुमार साहू एसबीआई मुख्य शाखा सिवाना, रघुवीरसिंह एवं ऋषिराजसिंह एसबीआई समदड़ी, भगत कुमार एसबीआई मिठौड़ा, चन्दन साहर एसबीआई अजीत, निशांत धोरावत एसबीआई खण्डप, रामप्रसाद जांगिड़ आरएमजीबी सिवाना, निर्मल अग्रवाल आरएमजीबी समदड़ी, मुकनाराम बालोतरा भूमि विकास बैंक एवं एपीओ जितेन्द्रसिंह शेखावत न्यायालय के रीडर श्रवणसिंह, बशीर हुसैन शेख बार अध्यक्ष सिवाना, किशोरीलाल सोनी, खीमाराम आकबल, अधिवक्ता, जयप्रकाश रामदेव, वरिष्ठ अधिवक्ता उमसिंह राठौड़, लादाराम परमार, दिनेश कच्छवाह, हिराचंद सुथार, पुलिस थाना सिवाना से अशोक कुमार व लोक अदालत में प्रिलिटीगेशन के 1431, दाण्डिक शमनीय प्रकरण 92 धारा 138 एनआई एक्ट के 262 एवं सिविल प्रकृति के 13 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 44 प्रिलिटीगेशन के निस्तारित हुए, जिसमें 11204515 रुपए की अवॉर्ड राशि जारी की गयी तथा 138 एनआई एक्ट के 21 प्रकरण निस्तारित हुए जिसमें 2270341 रुपये की अवॉर्ड राशि जारी की गयी व 44 दाण्डिक शमनीय प्रकरण के प्रकरण निस्तारित किए गए। जिनमें कुल 13474856 रुपये का अवॉर्ड जारी किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली इस वर्ष की अंतिम व चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में बालोतरा न्यायक्षेत्र में मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारियों एवं चौहटन, पचपदरा, सिवाना, गुडामालानी व सेड़वा न्यायालयों के न्यायिक अधिकारियों के साथ सिद्धार्थ दीप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में न्यायिक अधिकारियों के साथ न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित कर निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 09 मार्च को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन किया जाएगा।
न्यायिक अधिकारीगण की बैठक आयोजित
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 09 मार्च को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन किया जाएगा।
बैठक में न्यायिक अधिकारियों के साथ न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित कर निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया।
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024