विधायक प्रजापत ने नवसृजित ग्राम पंचायत खीपली खेड़ा के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया | संवाददाता बालोतरा बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति कल्याणपुर की नव सृजित ग्राम पंचायत खींपली खेड़ा के नव निर्मित भवन एवं नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरड़ी का लोकार्पण किया व उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया। विधायक ने ग्रामीण की समस्याओं को सुना एवं समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र पचपदरा को अग्रहणी बनाने का रथ निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में नवीन ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है ताकि ग्रामीणों को पंचायत स्तरीय सुविधाएं नजदीक में उपलब्ध हो सके। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय क्रमोन्नत की मांग निरंतर की जा रही थी विद्यालय क्रमोन्नत होने से उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए बच्चों को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने प्राथमिकता से कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे। विधायक ने बालोतरा जिला बनने की बधाई देते हुए कहां है कि जनता की लंबित मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार ज्ञापित करता हूं क्योंकि बालोतरा जिला बनने पर ग्रामीणों को बाड़मेर जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे समय और धन की बचत होगी। इस दौरान खीपली खेड़ा सरपंच मेवाराम भील, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कल्याणपुर तीलाराम गोदारा, बाबूराम थोरी, जोधाराम डोउकिया, राजेश चौधरी ग्वालानाडा, अर्जुन सिंह व ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0