बेरोजगार युवाओ को क्यूआर कोड से पंजीयन कर मिल सकेगा रोजगार संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर 16 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बुधवार को मेले में भाग लेने के लिए क्यू आर कोड का विमोचन किया। जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि क्यू आर कोड से पंजीयन कर मेले में बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय कंपनिया भी क्यू आर कोड से पंजीयन कर मेले में भाग लेकर अपनी मानवीय संसाशनो की आवश्यकता को पूर्ण कर सकती है। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में जिले के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध होंगे। पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय पीजी कॉलेज के मैदान में शनिवार, 16 सितम्बर को एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में एक सौ से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेकर हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। इस एक दिवसीय जॉब फेयर में साक्षात्कार के पश्चात चयनित बेरोजगार युवाओं को हाथो हाथ नियुक्ति पत्र सौपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में बाड़मेर जिले के सभी बेरोजगार युवा क्यूआर कोड स्कैन कर अपना अग्रिम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिल के सभी राजकीय और निजी महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिसमें स्कैन कर बेरोजगार युवा अपना अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं। जिला कलेक्टर ने सभी बेरोजगार युवाओं को अपने भविष्य के सपने साकार करने तथा रोजगार के स्वर्णिम अवसर हासिल करने के लिए इस मेगा जॉब फेयर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने