शेरगढ़ ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों में शनिवार 7 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता रैलियां का आयोजन किया गया।
शेरगढ़ ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों में शनिवार 7 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता रैलियां का आयोजन किया गया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता जोधपुर
जोधपुर । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ विरेंद्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को नो बैग डे पर शेरगढ़ ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमो व रैलियों का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थी द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन व बैनरो का भी प्रयोग किया गया। इसी कड़ी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारखा का पाना देवराजगढ़ में आयोजित रैली को सीबीईओ शेरगढ़ विरेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा मतदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान संस्था प्रधान गायडसिंह राठौड़, शिक्षक दिलीप कुमार मीना, राम सिंह, चुतर सिंह, शिवराम आदि उपस्थित रहें। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतानियों की ढाणी में संस्था प्रधान अमिता गोदारा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दासानिया में प्रधानाचार्य पप्पाराम चौधरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूसर में महेंद्र मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कौशलसिंह का बेरा में अनूप जोशी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाडे की बेरी में कुशलाराम चौधरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोइंतरा में अरविंद सिंह व धर्माराम सेजू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आडागाला में भोलाराम मेघवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीगढ़ में प्यारेलाल कोली व भागचंद मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानसिंहपुरा में धनाराम, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सोलंकियातला में लच्छाराम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरसिंह नगर में प्रधानाचार्य मांगीलाल के नेतृत्व में रैलियो का आयोजन किया गया।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0