ग्राम पंचायत बोड़वा की नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलानाडा का किया उद्घाटन शौकत सोलंकी बायतु। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी शनिवार को ग्राम पंचायत बोड़वा की नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलानाडा के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य किये, इस क्रम में बायतु ब्लॉक में 16 नवीन प्राथमिक विद्यालय खोले वहीं 07 प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत किये। इसी तरह 34 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत कर बायतु को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के माध्यम से गरीबाें के बच्चों को निःशुल्क इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हर बच्चे को क्वालिटी की एजुकेशन मिले। इसके बाद में विधायक चौधरी ने ग्राम पंचायत बोड़वा में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खिवालिया नाडा व नव क्रमोन्नत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाइयों की ढाणी का उद्घाटन किया। बोड़वा में विधायक चौधरी ने कई कार्य करवाए: विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि पिछले साढ़े चार में बोड़वा में पीएचसी स्वीकृति दिलाई, बोड़वा से सेवनियाला दो किमी. रोड़ की स्वीकृति, बोड़वा से सणपा 8 किमी डामरीकरण सड़क की स्वीकृति, बोड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ट्यूबवेल की स्वीकृति, बोड़वा सीनियर विद्यालय में भूगोल विषय खुलवाना, विधायक कोष से धोलानाड़ी व नाइयों की ढाणी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम की स्वीकृति इसी तरह बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाइयों की ढाणी में कक्षा- कक्ष का निर्माण की स्वीकृति इसी तरह कई विकास के कार्य करवाए गए। कार्यक्रम में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल व स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि चेनाराम गोदारा समेत कई स्थानीय जन प्रतिनिधि व ग्रामीण जन मौजूद थे।
विधायक चौधरी ने नव निर्मित लाखाणियों की ढाणी व दुर्गापुरा ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। शौकत सोलंकी पाटोदी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी रविवार को पाटोदी क्षेत्र के लाखाणियों की ढाणी व दुर्गापुरा में आयोजित नव निर्मित पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इससे पहले नवातला से लाखाणियों की ढाणी तक युवाओं के साथ विधायक हरीश चौधरी ने बाइक रैली निकाली। कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि पाटोदी पंचायत समिति में इस कार्यकाल में 55 नए राजस्व गांव बनाएं गए वहीं 10 ग्राम पंचायतों का गठन किया। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पुनगर्ठन में शिथिलता देकर रेगिस्तानी इलाके में कई पंचायतों का गठन हुआ जिसमे लाखाणियों की ढाणी भी शामिल है। आजादी से पिछले पांच साल पूर्व 16 उच्च माध्यमिक विद्यालय थे और इस कार्यकाल में 28 विधालय क्रमोन्नत करवाए गए। इसी तरह पाटोदी में 120 नए ट्यूबवेल खुदवाएं गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक हरीश चौधरी ने नव सृजित ग्राम पंचायत लाखाणियों की ढाणी का निर्माण, दो राजस्व ग्राम बेरड़ो की ढाणी और बेनिवाल की ढाणी, नवातला से लाखानियो की ढाणी तक डामर सड़क 5 कि.मी का निर्माण, नहरो जांदुओ की ढाणी तक डामर सड़क 5 कि.मी का निर्माण, भगतलाई तक डामर सड़क 5 किमी., बेरड़ो की ढाणी तक डामर सड़क 4 किमी., बेनिवालो की ढाणी तक डामर सड़क 5 किमी का निर्माण, ग्राम पंचायत मुख्यालय लाखोनियो की ढाणी, भगतलाई, नहरो जान्दुओ की ढाणी, बेरड़ो की ढाणी, बेनिवालो की ढाणी, जाखड़ो की ढाणी में ट्यूबवेल की स्वीकृति इसी तरह जांदुओ की ढाणी भगतलाई, डूंगराराम नेहरा की ढाणी, जाखडो की ढाणी, बालाराम नेहरा की ढाणी में हैंडपम्प की स्वीकृति व लाखानियो की ढाणी स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत व उप स्वास्थ्य केन्द्र लाखानियो की ढाणी, विधायक कोटे से 10 लाख की ग्राम पंचायत मुख्यालय तक सी.सी. सड़क व पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति दिलाई। इसके बाद दुर्गापुरा में आयोजित पंचायत भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि दुर्गापुरा ग्राम पंचायत में चार सीनियर विद्यालय खुलवाए गए। इसी तरह तीन डामरीकरण सड़कों का निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 12 साल पहले सिमरखिया अस्पताल स्वीकृत हुआ था लेकिन भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं होने पर भवन निर्माण नहीं हुआ ओर इस कार्यकाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाई जिसका कार्य प्रगति पर है। इससे पहले माडपुरा से दुर्गापुरा तक विशाल बाईक रैली से विधायक चौधरी सैकड़ों युवाओं के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा मंगलवार शाम को बाड़मेर पहुंची, यहां पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित आमसभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर लापरवाही को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर बोला हमला संवाददाता बाड़मेर बायतु। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की ओर से प्रदेश भर में चारों तरफ से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसके तहत यात्रा की तीसरे चरण में पोकरण की रामदेवरा से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा को सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह परिवर्तन संकल्प यात्रा सोमवार शाम को जैसलमेर होते हुए मंगलवार दोपहर को शिव पहुंची। यहां आम सभा को संबोधित करने के बाद परिवर्तन संकल्प यात्रा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित अन्य भाजपा नेताओं के नेतृत्व में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंची। यहां पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने बाड़मेर विधानसभा की ओर से आयोजित आमसभा को भाजपा नेताओं ने संबोधित किया और प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन, जंगलराज एवं भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला। परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर पिछले 5 साल में जनहित के मुद्दों पर कोताही बरतने का आरोप लगाया। शेखावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पहले आपसी नेताओं की फुट के कारण होटलों में बंद रही और उसके बाद कोरोनाकाल में जनता को अपने भरोसे छोड़कर मुख्यमंत्री अपने बंगले में कैद रहे। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले जिन प्रमुख वादों के साथ गहलोत सरकार सत्ता में आई थी आज अपना कार्यकाल पूरा करने के बावजूद उनमें से एक भी प्रमुख वादा पूरा नहीं हुआ है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानों से कर्ज माफी और बेरोजगारों से रोजगार का जो वादा किया गया था, उस वादा खिलाफी के कारण आज गहलोत सरकार को विदाई देने का समय आ गया है। प्रदेश भर में परिवर्तन संकल्प यात्रा को जो प्यार स्नेह और आशीर्वाद आमजन की ओर से मिल रहा है उसे देखते हुए यह तय हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता निश्चित रूप से वोट की चोट के माध्यम से कांग्रेस सरकार को करारा सबक सिखाएगी और पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार स्थापित करने का काम करेगी। राजस्थान सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं कमजोर कानून व्यवस्था के कारण आज प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है। एससी एसटी और महिला अपराधों के मामले में आज शांतिप्रिय प्रदेश राजस्थान देश भर में पहले नंबर पर है। आज कोई भी वर्ग अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों को राजनीतिक संरक्षण के कारण खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। पेपर माफिया और खनन माफिया को आम जनता की खून पसीने की कमाई को लूटने की खुली छूट दे दी गई है। प्रदेश कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता अपनी जेब में भरने में लगे हुए हैं। चारों तरफ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का आलम छाया हुआ है। भाजपा नेता जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि प्रदेश की जनता गहलोत सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर कृत संकल्पित है। भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस सरकार की विफलताओं और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां को जन जन तक पहुंचाने के लिए कमर कसकर तैयार होना होगा। परिवर्तन संकल्प आमसभा में यह रहे उपस्थित : भाजपा प्रदेश मंत्री जगदीश कुमावत, बाड़मेर भाजपा जिला प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित, विधानसभा प्रभारी ईश्वर सिंह डावरा, डॉ जालम सिंह रावलोत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलीप पालीवाल, एडवोकेट स्वरूप सिंह चाडी, आदूराम मेघवाल, बडॉ प्रियंका चौधरी, डॉ मृदुरेखा चौधरी, जिला महामंत्री रणवीर सिंह भादू, दीपक कड़वासरा, मूलाराम भाम्भू, खेताराम जाखड़, ललित बोथरा, रतनलाल बोहरा, मांगीलाल जाट, पीयूष डोसी, लक्ष्मण बडेरा, धनसिंह मौसेरी, रमेश सिंह इंदा, नरपतराज मूंढ, रमेश शर्मा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में आमजन की उपस्थिति रही।
प्रदेश में कांग्रेस का माहौल, भाजपा की परिवर्तन यात्रा को जनता ने नकारा. संवाददाता पोकरण पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के आदेश जारी करने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में रामदेवरा में कॉलेज खोलने की घोषणा की थी उसके आदेश जारी हो गए है। शाले मोहम्मद ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने पोकरण क्षेत्र का सदैव ख्याल रखा है। रामदेवरा में कॉलेज के आदेश होने के बाद जल्द ही क्षेत्रवासियों को इसका फायदा मिलने लगेगा। उन्होंने कहा की इसके अलावा भी जो स्कूल-कॉलेज की घोषणाएं हुई थी उनकी भी स्वीकृति मुख्यमंत्री गहलोत ने दी है। रिखियों की ढाणी में प्राथमिक विद्यालय खोलने की भी स्वीकृति जारी हो गई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा के केंद्रीय नेता 5 साल से जनता को बरगला रहे है और महंगाई बढ़ाकर जनता को लूट रहे हैं दूसरी ओर राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनता को राहत दे रही है। महंगाई राहत कैंप और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने भाजपा की नींद उड़ा दी है इसलिए यह लोग धार्मिक मुद्दों पर बात करने लगे है। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को भी नकार दिया है। जैसलमेर जिले में यह यात्रा पूरी तरह से फेल साबित हुई, यह उनके ही नेता कह रहे है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद केंद्र में मंत्री है लेकिन क्षेत्र के लिए एक योजना लाना मुनासिब नहीं समझा। शाले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामदेवरा में बाबा रामदेव जी के दर्शन कर प्रदेश में अमन और खुशहाली की कामना की। इस बार जनता कांग्रेस के पक्ष में है और भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जैसलमेर जिले के दो सांसद, दोनों केंद्र में मंत्री लेकिन काम के नाम पर इनके पास गिनाने के लिए कुछ नहीं है।
संवाददाता चन्दन चौधरी गिड़ा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य, बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्मित ग्राम पंचायत मेघवालों की बस्ती का लोकार्पण कर आम जन को विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत विकास की धूरी है आमजन के विकास की पहली कड़ी ग्राम पंचायत होती है। कार्यक्रम में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान जानकी चौधरी, सरपंच शैलेंद्र मेघवाल सहित आमजन, ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सवाऊ मूलराज के नवकर्मोनंत्त राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धेतालर का विधायक चौधरी ने लोकार्पण कर नवनिर्मित कक्षा कक्षा का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय क्रमोन्नत से दूर दराज से आने वाले छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर गांव ढाणी का नाम रोशन करेंगे। शिक्षा विधार्थियों को समग्र विकास और सामाजिक प्रगति की ओर ले जाती है। अवसर पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान जानकी चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि नगाराम सारण, मंगनाराम सियाग, युवा नेता दिनेश कुमार सियाग सवाऊ मूलराज सहित आमजन, ग्रामीण उपस्थित रहे।
क्या कांग्रेस अपने 25 सालों के वनवास को इस बार कर पाएगी पुरा...? , कांग्रेस के गोपाराम मेघवाल ने 1998 में जीती थी आखिरी सीट
राजस्थान सरकार के इस पांच सालों में हुऐ विकास कार्यों के फैसले पर बायतु विधानसभा की भागीदारी व हिस्सेदारी का आकंलन बायतु की जनता स्वयं करें यह बात कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी सोमवार को हीरा की ढाणी उप तहसील कार्यालय के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
सोमवार को विधानसभा क्षेत्र शिव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिव क्षेत्र के हज़ारों की संख्या में युवा शामिल हुए।
विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के विभिन्न देवी-देवताओं के दर्शन कर लिया आर्शीवाद
पचपदरा कांग्रेस प्रत्याशी मदन प्रजापत ने अपने हजारों कार्यकताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024