संवाददाता पायला कला पायला कला। इस वर्ष सामान्य से भी कम बरसात होने के कारण क्षेत्र में किसानों की फसल नष्ट हो गई जिसके कारण किसानो की राजस्व गिरदावरी कर मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को सिणधरी उपखण्ड के आरएलपी पार्टी के नेता मगाराम बेनिवाल के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों के बेमौसम बारिश से हुई फसल नष्ट को लेकर महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। मौसम की बेरुखी से बरसात हुई फसलों का सर्वे कर तुरंत प्रभाव से किसानों को आपदा से राहत में मुआवजा प्रदान कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की मांग की आरएलपी नेता मगाराम बेनीवाल ने बताया कि मौसम की बेरुखी से किसानों की फैसले जलकर नष्ट हो गई है। फसलों की बर्बादी को देखकर किसानों ने सदमे में आकर खून के आंसू रोने को मजबूर हो रहे हैं किंतु किसानों का दुर्भाग्य है कि राम तो रूठे जो रूठे लेकिन सरकार भी रूठ कर इतनी संवेदनहीन हो गई है। आरएलपी नेता सताराम देवासी, जोधाराम चौधरी, थानसिंह डोली, करना राम मेघवाल ने संबोधित किया। हुकमीचंद जैन, जेठाराम, हेमाराम, मूलाराम, भारमल राम, नरपत राम, देवा राम, मूलाराम, घमंडा राम, हनुमान राम, मालाराम, हड़मत सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसान एकता नारे के सिणधरी गूंज उठी किसानों को टाइम पर बिजली नही मिलने एवं फसल खराबे को लेकर उप खंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
टिप्पणियाँ 0