तापमान 44.5 डिग्री पहुंचा
तापमान 44.5 डिग्री पहुंचा
जैसलमेर : जैसलमेर जिले में गर्मी के तेवर और तल्ख हो गए। दिन के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इस सीजन में पहली बार तापमान 44 डिग्री के पार चला गया। मंगलवार को बाड़मेर के बाद सबसे गर्म जैसलमेर रहा। बाड़मेर का तापमान 45.2 डिग्री व जैसलमेर का तापमान 44.5 डिग्री रहा। हीट वेव की वजह से दिन में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। तेज धूप और गर्म हवा से अब घरों की दीवारें भी हीट देने लगी है। इससे घर में पंखा चलने पर भी गर्मी से निजात नहीं मिल रही है। सड़कें और चौराहे सूने हो गए हैं।
लू ने किया हाल-बेहाल
चिलचिलाती धूप के साथ झुलसाने वाली लू ने हाल बेहाल कर दिया। अगले 2 दिन प्रदेशभर में भीषण लू चलने का अलर्ट है, इसके बाद नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में गिरावट होने से गर्मी से राहत मिल सकती है।
2 दिन हीट वेव का रहेगा असर :
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 8 व 9 मई को भी हीट वेव की चेतावनी है। तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। आगामी 2 दिन भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से राहत मिलने की संभावना नहीं है। अब तापमान भी लगातार बढ़ने की संभावना है। पिछले 10 सालों में मई 2016 में अधिकतम तापमान 49 डिग्री दर्ज हुआ था। वहीं जून 1991 में एक बार अधिकतम तापमान 49.2 डिग्री दर्ज किया गया था।
10 मई से मौसम बदलने के आसार बनेंगे :
मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 10-11 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 10 मई से उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ आंधी बारिश की संभावना है। 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के चलते हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है। 12 मई तक प्रदेश में आंधी बारिश का दौर चलेगा।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0